Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

देश भर में मनाई गई शिवरात्रि बलिया के मंदिर भी सजाये गये फूलों और झांकियों से

 18 फरवरी 2023  को देश भर में मनाया गया शिवरात्रि का महापर्व ,हर शहरों में निकाली गई भव्य शिव जी की बारात, बारात में शामिल होने का न्योता सभी शिव भक्तों,  देश की जनता,  साधु संत के साथ भक्तों की संख्या हजारों तक पहुँची हर शहर , हर नगर में । शिव बारात में हाथी, घोड़े, ऊट,खच्चर, गधे, जीव जंतु, भूत प्रेत, चोर शियार, डोम कोहार सभी खुशी में शामिल हुए,  कहीं कहीं झांकियों में शिवलिंग, शिवाजी, शिव पार्वती भी नज़र आ रहे थे, अधिकतर बाराती गाॅजा, भाॅग, शराब, बीयर ,चरस आदि  पीकर  डीजे की भदे गानों पर झूमते, कूदते,नाचते, चिलम पीते शहर में दिखाई पड रहे थे ।  इन भारतीयों लेकिन बारातीयों  पर मुझे बहुत  गुशा  आ रहा था पर मुझे दुख इस बात पर हो रहा था कि क्या  हिन्दू स्नातन धर्म के मुताबिक देवी देवताओं का विवाह एवं बारात ऐसे ही निकलती है क्या  ? क्या हिन्दुओं के विवाह में भारत में कुछ ऐसे ही बारात तथा बाराती लड़की वालों के यहाँ बाराती बन कर जाते हैं, यह एक सवाल है  ?  चलिए कोई बात नहीं आगे की चर्चा करते हैं  हर शहर में शिवरात्रि के दिन मंदिरों की सजावट, शहरों,गलियों मे धार्मिक झंडे, बैनर, कट आऊट,  नेताओ

बंदूक व्यापारी मृतक नंद लाल गुप्ता की हुई तेरहवीं लेकिन अब तक नही चला अपराधीयों के घरों पर बुलडोज़र

 दिनांक 17 फरवरी  2023 दिन शुक्रवार रहा बलिया जिला के लिये खास दिन आज मृतक व्यापारी नंद लाल गुप्ता की हुई तेरहवीं लेकिन नही मिला इन्साफ, व्यापारी ने शुदखोरो से तंग आकर  अपने दुकान के अंदर फेस बुक पर लाईभ आ कर आत्म हत्या कर ली थी तथा मोदी सरकार और योगी सरकार दोनों से उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपील भी किया था । योगी की सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, नेता, कार्यकर्ता सभी पहुचते रहे हर दिन परिवार को न्याय दिलाने के लिए सानतवना भी दिया लेकिन किया कुछ नहीं, परिवार ने योगी की सरकार से कुछ मांग किया था लेकिन उस पर कुछ ध्यान नहीं दिया गया । अखिलेश यादव ने भी परिवार से मुलाकात किया था लेकिन वह सब एक रस्म अदायगी थी शायद लेकिन अखिलेश यादव के आने का एक फायदा जरूर हुआ कि अपराधीयों पर कारवाई होने लगी कुछ गिरफ्तारी भी हुई । बीजेपी और संघ परिवार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन शायद वह भी पुलिस की मजबूरी है लेकिन सच तो यही है कि सभी अपराधी शुदखोर बीजेपी और संघ परिवार से जुड़े हुए हैं शायद इन लोगों का सम्बंध विधायक, मंत्री, सांसद, नेता और अधिकारी सभी के साथ है । न्याय की देवी और

क्या बलिया की जनता शुदखोरो के खिलाफ लडेगी जंग

 पिछ्ले दिनों  बलिया शहर का एक व्यापारी फेस बुक पर लाईभ आ कर आत्म हत्या कर लेता है यह वीडीओ वायरल होते ही पुरे बलिया ज़िले में खलबली मच गई, पुलिस प्रशासन, व्यापारी समाज और बलिया की आम जनता सभी इस ख़बर से दंग रह गए, उस व्यापारी ने मोदी और योगी सरकार दोनों से उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपील भी करता है और अपने आत्म हत्या के लिए कुछ लोगों द्वारा उसके मकान, जमीन, रूपये देने लेने एवं जोर जबरदस्ती मकान की रजिस्ट्री करवाने का आरोप भी लगाता है । पुलिस की जांच जारी है रोज कुछ नये खुलासे पुलिस और मीडिया द्वारा किया जा रहा है चौदह लोग नामजद आरोपी बनायें गये हैं मात्र दो लोग गिरफ्तार हुए हैं,  बलिया शहर में व्यापारी सरकार से मदत के लिए गुहार लगा रहे  है शुदखोरो के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है छोटी मछलियों की गिरफ्तारी हुई है बड़ी मछलियां पकड़ से बाहर हैं क्यों की उन्हें बीजेपी और संघ परिवार के नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त है शासन प्रसासन अपराधियों के साथ खड़ा दिखाईं दे रही है शुदखोरो के हौसले बुलंद हैं देखना है कि बलिया की जनता बलिया को बंद करवाती है या बलिया शुदखोरो से हार जाती है ।