दिनांक 17 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार रहा बलिया जिला के लिये खास दिन आज मृतक व्यापारी नंद लाल गुप्ता की हुई तेरहवीं लेकिन नही मिला इन्साफ, व्यापारी ने शुदखोरो से तंग आकर अपने दुकान के अंदर फेस बुक पर लाईभ आ कर आत्म हत्या कर ली थी तथा मोदी सरकार और योगी सरकार दोनों से उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए अपील भी किया था ।
योगी की सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, नेता, कार्यकर्ता सभी पहुचते रहे हर दिन परिवार को न्याय दिलाने के लिए सानतवना भी दिया लेकिन किया कुछ नहीं, परिवार ने योगी की सरकार से कुछ मांग किया था लेकिन उस पर कुछ ध्यान नहीं दिया गया ।
अखिलेश यादव ने भी परिवार से मुलाकात किया था लेकिन वह सब एक रस्म अदायगी थी शायद लेकिन अखिलेश यादव के आने का एक फायदा जरूर हुआ कि अपराधीयों पर कारवाई होने लगी कुछ गिरफ्तारी भी हुई ।
बीजेपी और संघ परिवार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन शायद वह भी पुलिस की मजबूरी है लेकिन सच तो यही है कि सभी अपराधी शुदखोर बीजेपी और संघ परिवार से जुड़े हुए हैं शायद इन लोगों का सम्बंध विधायक, मंत्री, सांसद, नेता और अधिकारी सभी के साथ है ।
न्याय की देवी और हमारा न्यायिक व्यवस्था अभी भी पुराने पिछड़े हुए धीरे-धीरे अपने तारीख पर तारीख के साथ मृतक नंद लाल गुप्ता केश की सुनवाई कर रहा है शायद पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिए न्याय की देवी को न जाने कितने वर्ष लग जायेंगे यह कहना आज मुष्किल है । लेकिन यह भी सच है कि योगी का बुलडोज़र धर्म और जाति देख कर ही चलता है ।
संपादक मंडल
Comments
Post a Comment