Skip to main content

देश भर में मनाई गई शिवरात्रि बलिया के मंदिर भी सजाये गये फूलों और झांकियों से

 18 फरवरी 2023  को देश भर में मनाया गया शिवरात्रि का महापर्व ,हर शहरों में निकाली गई भव्य शिव जी की बारात, बारात में शामिल होने का न्योता सभी शिव भक्तों,  देश की जनता,  साधु संत के साथ भक्तों की संख्या हजारों तक पहुँची हर शहर , हर नगर में ।

शिव बारात में हाथी, घोड़े, ऊट,खच्चर, गधे, जीव जंतु, भूत प्रेत, चोर शियार, डोम कोहार सभी खुशी में शामिल हुए,  कहीं कहीं झांकियों में शिवलिंग, शिवाजी, शिव पार्वती भी नज़र आ रहे थे, अधिकतर बाराती गाॅजा, भाॅग, शराब, बीयर ,चरस आदि  पीकर  डीजे की भदे गानों पर झूमते, कूदते,नाचते, चिलम पीते शहर में दिखाई पड रहे थे । 

इन भारतीयों लेकिन बारातीयों  पर मुझे बहुत  गुशा  आ रहा था पर मुझे दुख इस बात पर हो रहा था कि क्या  हिन्दू स्नातन धर्म के मुताबिक देवी देवताओं का विवाह एवं बारात ऐसे ही निकलती है क्या  ?

क्या हिन्दुओं के विवाह में भारत में कुछ ऐसे ही बारात तथा बाराती लड़की वालों के यहाँ बाराती बन कर जाते हैं, यह एक सवाल है  ? 

चलिए कोई बात नहीं आगे की चर्चा करते हैं  हर शहर में शिवरात्रि के दिन मंदिरों की सजावट, शहरों,गलियों मे धार्मिक झंडे, बैनर, कट आऊट,  नेताओं के शुभकामनाएं तथा कार्यक्रम आयोजन बहुत धूम धाम से होता है, बलिया मे बाबा बालेशवर नाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम, शिवाजी की बारात, झांकिया,  पूजा पाठ, बाराती विषेष होता हैं ।










Comments

Popular posts from this blog

यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-

 यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-  भावी विधानसभा चुनावों में लाभ उठाने के उद्देश्य से मामा मारीच की तरह नकली स्वर्ण मृग गड़ा है सरकार ने।  कर्मचारी मांग रहे थे ओल्ड पेंशन, सरकार ने थमा दी यूपीएस                                                                                        डा. गिरीश  पुरानी पेंशन की समाप्ति के बाद से ही उसकी बहाली को लेकर देश के सरकारी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं। लेकिन अचानक शनिवार को मोदी सरकार पुरानी पेंशन का एक और नया रूप लेकर सामने आ गयी। लोकसभा चुनावों में भाजपा को लगे तगड़े झटके के बाद से मोदी सरकार और भाजपा अपने पुराने अड़ियल चेहरे को डेंट पेंट करने में जुटी है। हाल में वक्फ बिल को जेपीसी में भेजा जाना और अधिकारियों की सीधी भर्ती के कदम को पीछे खींचना इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं। सच तो यह है कि कई राज्यों में होने जारहे विधान सभा ...

बलिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घूसा कटान से हजारों हेक्टेयर जमीन नदी में समाहित

  ग्राम चैन छपरा में गंगा कटान का अवलोकन करते एवं कटान प्रभावित लोगों से वार्ता के क्रम में ज्ञात हुआ कि ग्राम हरिहरपुर , चैन छपरा, रेपुरा , राजपुर, एकैना, बजरहा,उदवत छपरा, हासनगर, हल्दी आदि में गंगा का कटन जारी है । जिससे जनमानस में भय  एवं दहशत का वातावरण बना हुआ है इस संबंध में बलिया के लोकप्रिय सांसद माननीय सनातन पांडे जी एवं जिला प्रशासन एवं बाढ विभाग के अधिकारियों से मिलकर खटन को रोकने के लिए कटान रोधी व्यवस्था पर बात की जाएगी अवलोकन करने वाले मुख्य रूप से सपा के विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ पटेल, किसान नेता देवानंद पांडे ,गेंदा चौबे ,श्री भगवान यादव , अर्जुन राम एवं अजीत यादव रहे                  शशि कांत चतुर्वेदी  प्रदेश सचिव        अध्यक्ष शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति बलिया

पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश

    पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा.गिरीश ने कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद पेट्रोल- डीजल की कीमतों को कम न करने और फिर से टोल टेक्स बढ़ाने की सरकार की योजना को महंगाई बढ़ाने वाला विकास विरोधी कदम बताते हुये निम्न प्रेस नोट जारी किया है-    लखनऊ- 28 सितंबर 2024,  कच्चे तेल के दामों में उल्लेखनीय कमी होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी न करना और पहले से ही ऊंचे टोल टेक्स को फिर से बढ़ाने का इरादा आम और मेहनतकश जनता को आर्थिक रूपसे जर्जर तो बना ही रहे हैं ये विकास विरोधी और महंगाई बढ़ाने वाले भी हैं।  आम जनता, मेहनतकश समुदाय और सभी शोषित वंचितों के हितों की पहरेदार होने के नाते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह पेट्रोल-- डीजल के दामों में तत्काल पर्याप्त कमी लाये और फिर से टोल- टेक्स बढ़ाने की योजना को रद्द करे। वरना महंगाई और बढ़ेगी, विकास दर में कमी आएगी तथा बहुसंख्य जनता के जीवन- स्तर में भारी गिरावट आएगी।  एक सर्व...