18 फरवरी 2023 को देश भर में मनाया गया शिवरात्रि का महापर्व ,हर शहरों में निकाली गई भव्य शिव जी की बारात, बारात में शामिल होने का न्योता सभी शिव भक्तों, देश की जनता, साधु संत के साथ भक्तों की संख्या हजारों तक पहुँची हर शहर , हर नगर में ।
शिव बारात में हाथी, घोड़े, ऊट,खच्चर, गधे, जीव जंतु, भूत प्रेत, चोर शियार, डोम कोहार सभी खुशी में शामिल हुए, कहीं कहीं झांकियों में शिवलिंग, शिवाजी, शिव पार्वती भी नज़र आ रहे थे, अधिकतर बाराती गाॅजा, भाॅग, शराब, बीयर ,चरस आदि पीकर डीजे की भदे गानों पर झूमते, कूदते,नाचते, चिलम पीते शहर में दिखाई पड रहे थे ।
इन भारतीयों लेकिन बारातीयों पर मुझे बहुत गुशा आ रहा था पर मुझे दुख इस बात पर हो रहा था कि क्या हिन्दू स्नातन धर्म के मुताबिक देवी देवताओं का विवाह एवं बारात ऐसे ही निकलती है क्या ?
क्या हिन्दुओं के विवाह में भारत में कुछ ऐसे ही बारात तथा बाराती लड़की वालों के यहाँ बाराती बन कर जाते हैं, यह एक सवाल है ?
चलिए कोई बात नहीं आगे की चर्चा करते हैं हर शहर में शिवरात्रि के दिन मंदिरों की सजावट, शहरों,गलियों मे धार्मिक झंडे, बैनर, कट आऊट, नेताओं के शुभकामनाएं तथा कार्यक्रम आयोजन बहुत धूम धाम से होता है, बलिया मे बाबा बालेशवर नाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम, शिवाजी की बारात, झांकिया, पूजा पाठ, बाराती विषेष होता हैं ।
Comments
Post a Comment