Skip to main content

हकीकत में भारत के मौजूदा हालात क्या है

 पूरा पढ़ना मजा आएगा


*गांव के पान की दुकान पर खड़े एक 35 वर्षीय निठल्ले बेरोजगार युवक से मेंने पूछा = कुछ कमाते धमाते क्यों नहीं...?                                       दिन भर शराब पिए रहते हो, और राजश्री खाकर थूकते रहते हो?*


वह बोला :-- *मेरी मर्जी* 😳


मैं बोला :-- *शादी हो गई*  ...?


वह बोला :-- *हो गई* ..😊


मैं बोला :-- *कैसे किये...??*


वह बोला :- *श्रम कार्ड से मुख्यमंत्री आदर्श विवाह योजना से 30,000 और अंतर्जातीय कन्यादान योजना से...250,000 मिलता है।,,,😆*


मैं बोला :-- *फिर बाल बच्चे भी होंगे उसके लिये कमाओ...?*


वह बोला :-- *जननी सुरक्षा से डिलेवरी फ्री और साथ मे 1500 रू का चेक और*

*श्रम कार्ड में भगिनी प्रसूति योजना से 20,000 मिलता है*

       😀😂😂


मैंने बोला :-- *तो बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिये कमाओ..?*


वह फिर :-- *गुटका पिचक कर कहा*

 *उनके लिये तो पढ़ाई, यूनिफार्म,किताबें और भोजन सब सरकार की तरफ़ से फ्री...!*

और

*श्रम कार्ड से मुख्यमंत्री नौनिहाल और मेधावी छात्रवृत्ति योजना में हर साल पैसे मिलगे।*


*और जब लड़का कॉलेज करेगा तो*


 *BPLसूची मे होने की वजह से उसे फ्री एडमिशन और स्कोलरशिप भी मिलेंगे तो क्या टेशन ?*

😄😄😂😂


मैंने बोला :-- *यार घर कैसे चलाते हो ?*


वह बोला :-- *छोटी लड़की को अभी सरकार से साइकिल मिली है।*

*लड़के को लैपटॉप मिला है।*


*मॉ-बाप को वृद्धावस्था पेन्शन मिलती है और 1 रूपये किलो में पूरे महीने भर का चावल मिलता है।*

😀😀😂😂


*मैं झुंझला कर बोला यार मां-बाप को तीर्थयात्रा के लिये तो कमाओ ...??*


उसने कहा ........*मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना से भेज दिया हूं*😀😄


मैं बोला ........*कम से कम इलाज के लिए कमाओ*


उसने कहा ....... *आयुष्मान कार्ड है न फ्री में पांच लाख तक का इलाज होता है*😃😂😂


मुझे गुस्सा आया और मैंने बोला :--

*मां-बाप के मरने के बाद जलाने के लिये तो  कमा..?*


वह बोला :-- *1 रू में विद्युत शवदाह गृह है..!*😊


मैंने कहा :-- *अरे बाप अपने बच्चों की शादी के लिये तो कमाओ..?*


वह मुस्कुराया 😊😊और बोला :--

 

*फिर वही प्रश्न आ गये...*


*वैसे ही होगी जैसे मेरी हुई..!!*

     😄😄😄😂😂

*तुम जैसे लाखों लोग काम करके हमारे लिए टैक्स भर ही रहे हैं।*


*और किसान खेती मे मेहनत करके अनाज पैदा करता है, और सरकार उसे खरीद कर हमे मुफ़्त में देती है तो फिर हम काम क्यों करें।*


😂😂😂😃😃😂😂


*कृपया यह मैसेज सभी समूहों में भेजिए सरकार को पता चले  आखिर छोटा सा जापान देश ,,,,,,, हमारे देश से आगे क्यों है ?*


       🇮🇳 *वंदे मातरम* 🇮🇳

Comments

Popular posts from this blog

यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-

 यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-  भावी विधानसभा चुनावों में लाभ उठाने के उद्देश्य से मामा मारीच की तरह नकली स्वर्ण मृग गड़ा है सरकार ने।  कर्मचारी मांग रहे थे ओल्ड पेंशन, सरकार ने थमा दी यूपीएस                                                                                        डा. गिरीश  पुरानी पेंशन की समाप्ति के बाद से ही उसकी बहाली को लेकर देश के सरकारी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं। लेकिन अचानक शनिवार को मोदी सरकार पुरानी पेंशन का एक और नया रूप लेकर सामने आ गयी। लोकसभा चुनावों में भाजपा को लगे तगड़े झटके के बाद से मोदी सरकार और भाजपा अपने पुराने अड़ियल चेहरे को डेंट पेंट करने में जुटी है। हाल में वक्फ बिल को जेपीसी में भेजा जाना और अधिकारियों की सीधी भर्ती के कदम को पीछे खींचना इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं। सच तो यह है कि कई राज्यों में होने जारहे विधान सभा ...

बलिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घूसा कटान से हजारों हेक्टेयर जमीन नदी में समाहित

  ग्राम चैन छपरा में गंगा कटान का अवलोकन करते एवं कटान प्रभावित लोगों से वार्ता के क्रम में ज्ञात हुआ कि ग्राम हरिहरपुर , चैन छपरा, रेपुरा , राजपुर, एकैना, बजरहा,उदवत छपरा, हासनगर, हल्दी आदि में गंगा का कटन जारी है । जिससे जनमानस में भय  एवं दहशत का वातावरण बना हुआ है इस संबंध में बलिया के लोकप्रिय सांसद माननीय सनातन पांडे जी एवं जिला प्रशासन एवं बाढ विभाग के अधिकारियों से मिलकर खटन को रोकने के लिए कटान रोधी व्यवस्था पर बात की जाएगी अवलोकन करने वाले मुख्य रूप से सपा के विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ पटेल, किसान नेता देवानंद पांडे ,गेंदा चौबे ,श्री भगवान यादव , अर्जुन राम एवं अजीत यादव रहे                  शशि कांत चतुर्वेदी  प्रदेश सचिव        अध्यक्ष शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति बलिया

पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश

    पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा.गिरीश ने कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद पेट्रोल- डीजल की कीमतों को कम न करने और फिर से टोल टेक्स बढ़ाने की सरकार की योजना को महंगाई बढ़ाने वाला विकास विरोधी कदम बताते हुये निम्न प्रेस नोट जारी किया है-    लखनऊ- 28 सितंबर 2024,  कच्चे तेल के दामों में उल्लेखनीय कमी होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी न करना और पहले से ही ऊंचे टोल टेक्स को फिर से बढ़ाने का इरादा आम और मेहनतकश जनता को आर्थिक रूपसे जर्जर तो बना ही रहे हैं ये विकास विरोधी और महंगाई बढ़ाने वाले भी हैं।  आम जनता, मेहनतकश समुदाय और सभी शोषित वंचितों के हितों की पहरेदार होने के नाते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह पेट्रोल-- डीजल के दामों में तत्काल पर्याप्त कमी लाये और फिर से टोल- टेक्स बढ़ाने की योजना को रद्द करे। वरना महंगाई और बढ़ेगी, विकास दर में कमी आएगी तथा बहुसंख्य जनता के जीवन- स्तर में भारी गिरावट आएगी।  एक सर्व...