पुरे देश में रामनवमी मनाई गई हिन्दू सनातन धर्म में रामनवमी का विशेष रूप से महत्व है भगवान श्रीराम का जन्म अयोध्या में चैत्र मास की नवरात्री में हुआ था जिसे नवमी और रामनवमी के नाम से जाना जाता है, संतोष प्रताप सिंह ने बलिया नवरात्री में देवी दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की साथ ही भगवान श्रीराम का जन्म दिन पर राम भक्ति भी किया
राम राज ही समाजवाद को परिभाषित करता है अपने चौदह वर्षों के वनवास में श्री राम ने जन जंगल जमीन पहाड़ नदी समुद्र आदिवासी और वनवासी को साथ में जोड़ कर माता सीता की तलाश किया था
Comments
Post a Comment