समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता संन्तोष प्रताप सिंह जी को शिया मस्जिद में हुशेन साहब के जन्म दिन पर बुलाया गया था, बलिया की माटी में जन्मे स्वर्गीय चन्द्रशेखर जी के बाद संतोष जी को ही बलिया में लोग एक समाजवादी विचारधारा के मजबूत सिपाही के तौर पर देखते हैं, सभी जाति और धर्म के लोग संतोष प्रताप सिंह को बलिया के भावी उम्मीदवार एवं अगले सासंद के रूप में देखना चाहते हैं ।
यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है- भावी विधानसभा चुनावों में लाभ उठाने के उद्देश्य से मामा मारीच की तरह नकली स्वर्ण मृग गड़ा है सरकार ने। कर्मचारी मांग रहे थे ओल्ड पेंशन, सरकार ने थमा दी यूपीएस डा. गिरीश पुरानी पेंशन की समाप्ति के बाद से ही उसकी बहाली को लेकर देश के सरकारी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं। लेकिन अचानक शनिवार को मोदी सरकार पुरानी पेंशन का एक और नया रूप लेकर सामने आ गयी। लोकसभा चुनावों में भाजपा को लगे तगड़े झटके के बाद से मोदी सरकार और भाजपा अपने पुराने अड़ियल चेहरे को डेंट पेंट करने में जुटी है। हाल में वक्फ बिल को जेपीसी में भेजा जाना और अधिकारियों की सीधी भर्ती के कदम को पीछे खींचना इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं। सच तो यह है कि कई राज्यों में होने जारहे विधान सभा ...





Comments
Post a Comment