Skip to main content

समाजवादी पार्टी के नेता सन्तोष प्रताप सिंह सहतवार बलिया में बताया बाबू बीर कुवर सिंह जी हमारे पूर्वज है





 समाजवादी पार्टी के नेता सन्तोष प्रताप सिंह बाग़ी बलिया ने  दिया  श्रद्धांजलि कहा बाबू बीर कुवर सिंह जी के बलिदान से ही देश भर में आजादी की अलख जगी थी,  बाबू बीर कुवर सिंह जी हमारे पूर्वज है 

बाबू वीर कुंवर सिंह की पुण्यतिथि पर:
--------------------------------------
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में जिस व्यक्ति  का नाम सर्वाधिक श्रद्धा और सम्मान के साथ लिया जाता है, वह बाबू वीर कुंवर सिंह का है। आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले इतिहास के शूरवीरों के बीच अक्सरहां उनकी तुलना चितौड़गढ़, राजस्थान के राणा, प्रताप सिंह, से की जाती है। दोनों ने आजादी को अपने प्राणों से बढ़कर माना। एक ने किसी भी सत्ता के सामने झुकने के बजाय घास की रोटी खाकर जीवन गुजारना बेहतर समझा  तो दूसरे ने अपनी अस्सी साल की उम्र की बिना परवाह किये  स्वतंत्रता संग्राम  के महासमर में अपने आप को झोंक दिया और बहादुरी, बलिदान, नेतृत्व एवं रणकौशल की  नयी मिसालें कायम किया।

यह याद रखना जरूरी है कि कुंवर सिंह की नेतृत्वकारी ताकत का राज व्यक्तिगत जीवन में उनकी सदाशयता, दरियादिली, नेकनीयती और सभी जातियों और धर्मों के प्रति उनके सदभाव में छिपा  था। यह अकारण नहीं था कि 1857 की क्रांति के दौरान जब डुमरांव राज से लेकर सिंधिया महाराज तक अंग्रेजों के तलवे चाट रहे थे, तब  दलितों और मुसलमानों के हुजूम ने आखिरी दम तक जंगे मैदान में कुंवर सिंह की विद्रोही सेना का साथ दिया था।

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा अपनी किताब 'वीर कुंवर सिंह- दी ग्रेट वारियर ऑफ 1857' में लिखते हैं: "वीर कुंवर सिंह जगदीशपुर रियासत के ऐसे रियासतदार थे जिनकी आर्थिक ताकत कमज़ोर थी, लेकिन सामाजिक ताकत इतनी गहरी और व्यापक थी कि दानापुर विद्रोह के बाद इंग्लैंड में कंपनी सरकार की चूलें हिल गयी थीं। तब दानापुर छावनी में जो दलित जाति के सैनिक थे,  उसमें से एक भी सैनिक कंपनी सरकार का वफादार नहीं रहा था।  दानापुर से लेकर मसौढ़ी तक सैनिक और गरीब- खेतिहर मजदूर के 'बाबू साहेब'  कमांडर थे।"

इतिहास के इस अप्रतिम महानायक ने अस्सी साल की उम्र में त्याग और कुर्वानी की जो अमर गाथा लिखी, उसे भारतीय जनमानस  न पहले कभी भूला, न आज भूला है। अपनी मृत्यु के 165 वर्ष  बाद भी कुंवर सिंह  पूर्वांचल के लोकगीतों में जिंदा हैं। ‛बाबू कुंवर सिंह तेगवा बहादुर’ के बिना होली के दिन बंङला में अबीर नहीं उड़ता। वे हमारे महानायक हैं, और रहेंगे।

इसके साथ ही हमें उन गद्दारों को भी नहीं भूलना है जो ताज़िन्दगी अंग्रजों की दलाली में रत रहे और आज़ादी के सेनानियों के खिलाफ किये जाने वाले षड्यंत्रों में अंग्रेजों का साथ देते रहे।
—--------------------------

Comments

Popular posts from this blog

यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-

 यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-  भावी विधानसभा चुनावों में लाभ उठाने के उद्देश्य से मामा मारीच की तरह नकली स्वर्ण मृग गड़ा है सरकार ने।  कर्मचारी मांग रहे थे ओल्ड पेंशन, सरकार ने थमा दी यूपीएस                                                                                        डा. गिरीश  पुरानी पेंशन की समाप्ति के बाद से ही उसकी बहाली को लेकर देश के सरकारी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं। लेकिन अचानक शनिवार को मोदी सरकार पुरानी पेंशन का एक और नया रूप लेकर सामने आ गयी। लोकसभा चुनावों में भाजपा को लगे तगड़े झटके के बाद से मोदी सरकार और भाजपा अपने पुराने अड़ियल चेहरे को डेंट पेंट करने में जुटी है। हाल में वक्फ बिल को जेपीसी में भेजा जाना और अधिकारियों की सीधी भर्ती के कदम को पीछे खींचना इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं। सच तो यह है कि कई राज्यों में होने जारहे विधान सभा ...

बलिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घूसा कटान से हजारों हेक्टेयर जमीन नदी में समाहित

  ग्राम चैन छपरा में गंगा कटान का अवलोकन करते एवं कटान प्रभावित लोगों से वार्ता के क्रम में ज्ञात हुआ कि ग्राम हरिहरपुर , चैन छपरा, रेपुरा , राजपुर, एकैना, बजरहा,उदवत छपरा, हासनगर, हल्दी आदि में गंगा का कटन जारी है । जिससे जनमानस में भय  एवं दहशत का वातावरण बना हुआ है इस संबंध में बलिया के लोकप्रिय सांसद माननीय सनातन पांडे जी एवं जिला प्रशासन एवं बाढ विभाग के अधिकारियों से मिलकर खटन को रोकने के लिए कटान रोधी व्यवस्था पर बात की जाएगी अवलोकन करने वाले मुख्य रूप से सपा के विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ पटेल, किसान नेता देवानंद पांडे ,गेंदा चौबे ,श्री भगवान यादव , अर्जुन राम एवं अजीत यादव रहे                  शशि कांत चतुर्वेदी  प्रदेश सचिव        अध्यक्ष शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति बलिया

पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश

    पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा.गिरीश ने कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद पेट्रोल- डीजल की कीमतों को कम न करने और फिर से टोल टेक्स बढ़ाने की सरकार की योजना को महंगाई बढ़ाने वाला विकास विरोधी कदम बताते हुये निम्न प्रेस नोट जारी किया है-    लखनऊ- 28 सितंबर 2024,  कच्चे तेल के दामों में उल्लेखनीय कमी होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी न करना और पहले से ही ऊंचे टोल टेक्स को फिर से बढ़ाने का इरादा आम और मेहनतकश जनता को आर्थिक रूपसे जर्जर तो बना ही रहे हैं ये विकास विरोधी और महंगाई बढ़ाने वाले भी हैं।  आम जनता, मेहनतकश समुदाय और सभी शोषित वंचितों के हितों की पहरेदार होने के नाते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह पेट्रोल-- डीजल के दामों में तत्काल पर्याप्त कमी लाये और फिर से टोल- टेक्स बढ़ाने की योजना को रद्द करे। वरना महंगाई और बढ़ेगी, विकास दर में कमी आएगी तथा बहुसंख्य जनता के जीवन- स्तर में भारी गिरावट आएगी।  एक सर्व...