Skip to main content

समाजवादी पार्टी के नेता सन्तोष प्रताप सिंह सहतवार बलिया में बताया बाबू बीर कुवर सिंह जी हमारे पूर्वज है





 समाजवादी पार्टी के नेता सन्तोष प्रताप सिंह बाग़ी बलिया ने  दिया  श्रद्धांजलि कहा बाबू बीर कुवर सिंह जी के बलिदान से ही देश भर में आजादी की अलख जगी थी,  बाबू बीर कुवर सिंह जी हमारे पूर्वज है 

बाबू वीर कुंवर सिंह की पुण्यतिथि पर:
--------------------------------------
भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में जिस व्यक्ति  का नाम सर्वाधिक श्रद्धा और सम्मान के साथ लिया जाता है, वह बाबू वीर कुंवर सिंह का है। आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देने वाले इतिहास के शूरवीरों के बीच अक्सरहां उनकी तुलना चितौड़गढ़, राजस्थान के राणा, प्रताप सिंह, से की जाती है। दोनों ने आजादी को अपने प्राणों से बढ़कर माना। एक ने किसी भी सत्ता के सामने झुकने के बजाय घास की रोटी खाकर जीवन गुजारना बेहतर समझा  तो दूसरे ने अपनी अस्सी साल की उम्र की बिना परवाह किये  स्वतंत्रता संग्राम  के महासमर में अपने आप को झोंक दिया और बहादुरी, बलिदान, नेतृत्व एवं रणकौशल की  नयी मिसालें कायम किया।

यह याद रखना जरूरी है कि कुंवर सिंह की नेतृत्वकारी ताकत का राज व्यक्तिगत जीवन में उनकी सदाशयता, दरियादिली, नेकनीयती और सभी जातियों और धर्मों के प्रति उनके सदभाव में छिपा  था। यह अकारण नहीं था कि 1857 की क्रांति के दौरान जब डुमरांव राज से लेकर सिंधिया महाराज तक अंग्रेजों के तलवे चाट रहे थे, तब  दलितों और मुसलमानों के हुजूम ने आखिरी दम तक जंगे मैदान में कुंवर सिंह की विद्रोही सेना का साथ दिया था।

लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा अपनी किताब 'वीर कुंवर सिंह- दी ग्रेट वारियर ऑफ 1857' में लिखते हैं: "वीर कुंवर सिंह जगदीशपुर रियासत के ऐसे रियासतदार थे जिनकी आर्थिक ताकत कमज़ोर थी, लेकिन सामाजिक ताकत इतनी गहरी और व्यापक थी कि दानापुर विद्रोह के बाद इंग्लैंड में कंपनी सरकार की चूलें हिल गयी थीं। तब दानापुर छावनी में जो दलित जाति के सैनिक थे,  उसमें से एक भी सैनिक कंपनी सरकार का वफादार नहीं रहा था।  दानापुर से लेकर मसौढ़ी तक सैनिक और गरीब- खेतिहर मजदूर के 'बाबू साहेब'  कमांडर थे।"

इतिहास के इस अप्रतिम महानायक ने अस्सी साल की उम्र में त्याग और कुर्वानी की जो अमर गाथा लिखी, उसे भारतीय जनमानस  न पहले कभी भूला, न आज भूला है। अपनी मृत्यु के 165 वर्ष  बाद भी कुंवर सिंह  पूर्वांचल के लोकगीतों में जिंदा हैं। ‛बाबू कुंवर सिंह तेगवा बहादुर’ के बिना होली के दिन बंङला में अबीर नहीं उड़ता। वे हमारे महानायक हैं, और रहेंगे।

इसके साथ ही हमें उन गद्दारों को भी नहीं भूलना है जो ताज़िन्दगी अंग्रजों की दलाली में रत रहे और आज़ादी के सेनानियों के खिलाफ किये जाने वाले षड्यंत्रों में अंग्रेजों का साथ देते रहे।
—--------------------------

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका क्षेत्र के बाहर हुए शहरीकरण तक स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधी कार्य पूर्ण हुआ

                                           विषय - पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापार बंधु की मीटिंग में शामिल कराए गए एजेण्डा नगर पालिका क्षेत्र के बाहर हुए शहरीकरण तक स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधी कार्य पूर्ण होना बताते चले की व्यापार बंधु की होने वाली मीटिंग में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मंजय सिंह द्वारा यह मांग किया गया था की बलिया शहर नगर पालिका क्षेत्र के बाहर भी शहरीकरण बहुत दूरी तक फैल चुका है इसलिए नगर पालिका क्षेत्र के बाहर जो बलिया शहर को हर सड़क जोड़ता है व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए आमजन की सुविधा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाना बेहद जरूरी है जिसको जिलाधिकारी महोदय ने आदेशित किया हनुमानगंज और दुबहड ब्लॉक के वीडियो को कि आप इस कार्य को जल्द से जल्द पर करने के लिए वह कार्य आज धरातल पर पूर्ण हुआ है जिसमें गरवआर रोड में सात जगह स्ट्रीट सोलर लाइट लगाया गया जो की लाइट से नहीं सोलर से चलेगा यह अपने आप सूर्य की रोशनी में बंद हो जाएगा और रात ढलते ही जल जाएगा इसी इसी क्रम में सिकंदरपुर मार्ग पर भी सात जगह स्ट्रीट लाइट

बागी बलिया ने दिया श्री राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवगंत श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि

बागी बलिया में भी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया  जिनकी हत्या पाँच दिसम्बर को उनके घर में घुसकर तीन पेशेवर हत्यारों ने गोलियों से छलनी कर दिया था । यह ख़बर जैसे ही मीडिया में आईं उनके समर्थकों ने राजस्थान से लेकर राँची तक दिल्ली से लेकर कलकत्ता और मुम्बई तक विरोध प्रदर्शन किया । राजस्थान छ दिसम्बर को बंद रहा । श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी जी सर्व समाज के सामाजिक नेता थे  हिन्दू सनातन धर्म के सम्मान में हमेशा लगें रहते थे विशेषकर राजपूताने के शान थे,  क्षत्रिय समाज को मजबूत करने के लिये राजनीतिक दलों से टकराते रहते थे । जब भी भारतीय    इतिहास या देवी देवता  से छेड़छाड़ होती थी तब तब करणी सेना उसका विरोध पूरे देश में करती थी । जोद्धाअकबर और पदमावत फिल्म का जोरदार विरोध पूरे देश में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया था,  हर व्यक्ति का भला हो सके इसी मनसूबे से राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में  काम करते थे । बलिया नगर में श्रद्धांजलि देने के लिए सुखदेव सिंह गोगामेडी के मित्र और संघटन सहयोगी श्री संतोष प्रताप सिंह सहतवार कोठी बलिया के माल

बलिया में करणी सेना ने मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 484 जयंती

  महाराणा प्रताप जयंती 2024: तिथि, इतिहास, महत्व और उत्सव 9 जून को मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती 2024, राजस्थान के मेवाड़ के श्रद्धेय राजा की जयंती के रूप में मनाई जाती है। 9 जून  को  मनाई जाने वाली  महाराणा प्रताप जयंती 2024 ,  राजस्थान के मेवाड़ के  श्रद्धेय राजा की जयंती के रूप में मनाई जाती है  ।  9 जून, 1540 (हिंदू कैलेंडर के अनुसार  ) को जन्मे ,  मुगल सम्राट अकबर के  खिलाफ  हल्दीघाटी की लड़ाई  के दौरान महाराणा प्रताप की वीरता और नेतृत्व का  जश्न मनाया जाता है। अपने लोगों के प्रति साहस और समर्पण की उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती है, भारतीय इतिहास में उनकी अदम्य भावना और योगदान का सम्मान करते हुए पूरे राजस्थान में उत्सव मनाए जाते हैं। महाराणा प्रताप जयंती 2024 - तिथि महान राजा की जयंती के रूप में मनाई जाने वाली  महाराणा प्रताप जयंती  , हिंदू कैलेंडर के अनुसार  , इस वर्ष 9 जून को पड़ती है  । जबकि ऐतिहासिक रूप से,  महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था  , जूलियन कैलेंडर के अनुसार, ग्रेगोरियन कैलेंडर में परिवर्तन के कारण उनकी जन्मतिथि 19 मई, 1540 हो गई। हालाँकि, आधुन