समाजवादी पार्टी के नेता संन्तोष प्रताप सिंह है क्षत्रियों के नये राष्ट्रीय युवा नेता और समाजवादी चिंतक
जैसा की देश जानता है भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के मरने के बाद देश भर में एक और चन्द्रशेखर की तलाश थी क्यों कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के विचारों वाला नेता उनके परिवार में कोई नहीं हुआ ऐसे में मीडिया को, बलिया की जनता को, देश की जनता को और क्षत्रियों को एक और चन्द्रशेखर की तलाश जल्द से जल्द करनी थी,
भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी के मरने के दस सालों के बाद बलिया की जनता को एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए चन्द्रशेखर मील चूका है जिसके आदर्श मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के की तरह है लेकिन विचारधारा से एक सच्चा समाजवादी नाम है संतोष प्रताप सिंह जिसका जन्म बाग़ी बलिया में बाबू बीर कुवर सिंह जी के ननिहाल में यानी सहतवार श्री चैरन बाबा समाधि स्थल के भूमि बलिया में हुआ है , कलकत्ता विश्वविद्यालय के छात्र राजनीति से पैदा हुए सयुंक्त किसान मोर्चा में सिपाही रहे संतोष प्रताप सिंह ।
Comments
Post a Comment