बलिया वार्ड नंबर 23 से निर्दल प्रत्याशी परवेज़ को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन ने बलिया का लाल बना दिया
बलिया वार्ड नंबर 23 से निर्दल प्रत्याशी परवेज़ को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का समर्थन ने बलिया का लाल बना दिया
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी देश की आजादी के लिये लडो और मरो का नारा दिया था जहाँ शहीदे आजम भगत सिंह जी के विचारों वाला नेता पैदा करने की क्षमता है वही आज धन दौलत की राजनीति में परवेज आलम जैसा कम्युनिस्ट भी दर्जी का काम करते हुए भी लोकतंत्र बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए सभासद के चुनाव में मैदान में है । गरीब दिहाडी मजदूर दर्जी समाज का आईना परवेज़ भाई को चुन कर इतिहास लिखने के लिए बलिया की जनता को आगे आना चाहिए ताकी लोकतंत्र को बचाया जा सके और देश भर में भाईचारा स्थापित किया जा सके





Comments
Post a Comment