Skip to main content

पिता की गोद में तड़पते बच्चे को देख मौजूद सभी की आंखें नम हुई

 *Location* *Ballia*



*Report*- S.Asif Hussain zaidi.


*Mobile No-- 8808101134*


 पिता की गोद में तड़पते बच्चे को देख मौजूद सभी की आंखें नम हुई।


बलिया- खबर एक मजबूर पिता कि है , पिता अपनी ही गोद में अपने   दर्द से तड़पते मासूम बच्चे को देखने को मजबूर है।


खबर बलिया के बांसड़ीह थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर गांव के  निवासी मदन राठौर कि है मदन अपने बच्चे की पीड़ा को दूर करने के लिए दर-दर भटक रहा है, बच्चे की आंखें मे एक बड़ा फोडा़ है, जिसके ईलाज के लिए  मजबूर परिवार  पैसे के अभाव में अपने पिडी़त बेटे  का इलाज नहीं करा पा रहा है। आप सोच सकते हैं  बीमार बच्चा जब तड़पता होगा  तो मां-बाप पर क्या बितती  होगी।  गंभीर बीमारी पैसे के अभाव में इलाज के बिना परिवार   दर-दर भटकने पर मजबूर है।

एक बाप अपने बीमार बच्चे को लेकर दर-दर भटक रहा है ऐसी बीमारी जिसके इलाज के लिए ढेर सारे पैसे कि जरुरत है। पैसे के अभाव के कारण आंख में हुए फोड़े के  दर्द से  तडपते  अपनें बच्चे को देखने पर मजबूर है, लेकिन चाह कर भी अपने बेटे को दर्द से निजात नहीं चला पा रहा है। वैसे तो समाज की सेवा करने वाले बहुत सारे नेता समाजसेवी आप को दिख जाएंगे। पर मजबूर बाप बेटे को सहायता देने वाला अभी तक कोई नहीं मिल पाया। अब इस परिवार को सिर्फ खुदा से ही उम्मीद बची है। इस परिवार को देखकर किसी का भी कलेजा हिल जाएगा ।

तभी किसी ने  बलिया पहुंचे सूबे के मंत्री अनिल राजभर की सूचना मिलते ही मजबूर पिता अपनी फरियाद लिए मंत्री जी के पास जा पहुंचा और अपनी दर्द भरी दास्तान सुना दी।

मंत्री जी ने भी तत्काल कुछ व्यवस्था तो नहीं किया लेकिन आश्वासन दिया कि हम पूरी मदद करेंगे, बीमार को आश्वासन से क्या लेना देना हालात जस के तस


मदन राठौर पीड़ित बीमार का पिता


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका क्षेत्र के बाहर हुए शहरीकरण तक स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधी कार्य पूर्ण हुआ

                                           विषय - पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापार बंधु की मीटिंग में शामिल कराए गए एजेण्डा नगर पालिका क्षेत्र के बाहर हुए शहरीकरण तक स्ट्रीट लाइट लगाने संबंधी कार्य पूर्ण होना बताते चले की व्यापार बंधु की होने वाली मीटिंग में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मंजय सिंह द्वारा यह मांग किया गया था की बलिया शहर नगर पालिका क्षेत्र के बाहर भी शहरीकरण बहुत दूरी तक फैल चुका है इसलिए नगर पालिका क्षेत्र के बाहर जो बलिया शहर को हर सड़क जोड़ता है व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए आमजन की सुविधा को देखते हुए स्ट्रीट लाइट लगाना बेहद जरूरी है जिसको जिलाधिकारी महोदय ने आदेशित किया हनुमानगंज और दुबहड ब्लॉक के वीडियो को कि आप इस कार्य को जल्द से जल्द पर करने के लिए वह कार्य आज धरातल पर पूर्ण हुआ है जिसमें गरवआर रोड में सात जगह स्ट्रीट सोलर लाइट लगाया गया जो की लाइट से नहीं सोलर से चलेगा यह अपने आप सूर्य की रोशनी में बंद हो जाएगा और रात ढलते ही जल जाएगा इसी इसी क्रम में सिकंदरपुर मार्ग पर भी सात जगह स्ट्रीट लाइट

बागी बलिया ने दिया श्री राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवगंत श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि

बागी बलिया में भी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया  जिनकी हत्या पाँच दिसम्बर को उनके घर में घुसकर तीन पेशेवर हत्यारों ने गोलियों से छलनी कर दिया था । यह ख़बर जैसे ही मीडिया में आईं उनके समर्थकों ने राजस्थान से लेकर राँची तक दिल्ली से लेकर कलकत्ता और मुम्बई तक विरोध प्रदर्शन किया । राजस्थान छ दिसम्बर को बंद रहा । श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी जी सर्व समाज के सामाजिक नेता थे  हिन्दू सनातन धर्म के सम्मान में हमेशा लगें रहते थे विशेषकर राजपूताने के शान थे,  क्षत्रिय समाज को मजबूत करने के लिये राजनीतिक दलों से टकराते रहते थे । जब भी भारतीय    इतिहास या देवी देवता  से छेड़छाड़ होती थी तब तब करणी सेना उसका विरोध पूरे देश में करती थी । जोद्धाअकबर और पदमावत फिल्म का जोरदार विरोध पूरे देश में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया था,  हर व्यक्ति का भला हो सके इसी मनसूबे से राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में  काम करते थे । बलिया नगर में श्रद्धांजलि देने के लिए सुखदेव सिंह गोगामेडी के मित्र और संघटन सहयोगी श्री संतोष प्रताप सिंह सहतवार कोठी बलिया के माल

बलिया में करणी सेना ने मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 484 जयंती

  महाराणा प्रताप जयंती 2024: तिथि, इतिहास, महत्व और उत्सव 9 जून को मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती 2024, राजस्थान के मेवाड़ के श्रद्धेय राजा की जयंती के रूप में मनाई जाती है। 9 जून  को  मनाई जाने वाली  महाराणा प्रताप जयंती 2024 ,  राजस्थान के मेवाड़ के  श्रद्धेय राजा की जयंती के रूप में मनाई जाती है  ।  9 जून, 1540 (हिंदू कैलेंडर के अनुसार  ) को जन्मे ,  मुगल सम्राट अकबर के  खिलाफ  हल्दीघाटी की लड़ाई  के दौरान महाराणा प्रताप की वीरता और नेतृत्व का  जश्न मनाया जाता है। अपने लोगों के प्रति साहस और समर्पण की उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती है, भारतीय इतिहास में उनकी अदम्य भावना और योगदान का सम्मान करते हुए पूरे राजस्थान में उत्सव मनाए जाते हैं। महाराणा प्रताप जयंती 2024 - तिथि महान राजा की जयंती के रूप में मनाई जाने वाली  महाराणा प्रताप जयंती  , हिंदू कैलेंडर के अनुसार  , इस वर्ष 9 जून को पड़ती है  । जबकि ऐतिहासिक रूप से,  महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था  , जूलियन कैलेंडर के अनुसार, ग्रेगोरियन कैलेंडर में परिवर्तन के कारण उनकी जन्मतिथि 19 मई, 1540 हो गई। हालाँकि, आधुन