Skip to main content

बलिया के विकास में धन की कमी नहीं आएगी आड़े -सीएम योगी

 *Place*-Ballia.U.P

*Report*-S.Asif.H.

Zaidi.


*Mo*-8808101134


*बलिया के विकास में धन की कमी नहीं आएगी आड़े -सीएम योगी*  





 खबर यूपी के बलिया से है जहां अपने चुनावी दौरे पर पहुंचे  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माला पहना कर जबरदस्त हुआ स्वागत।

सीएम योगी अपने स्वागत के बाद जनसभा को संबोधित करते कहा बलिया क्रांतिकारियों व वीरोँ कि धरती है। महान स्वतंत्रता सेनानी, मंगल पांडेय, चित्तू पान्डेय, हजारी प्रसाद द्विवेदी, चन्द्र शेखर कि धरती है। इसके बाद -

भृगु बाबा कि तपोभूमि को नमन करते हुए कहा *बलिया जिला घर बा त कौनी बात के डर बा।*


सीएम योगी नें कहा-

बलिया में विकास को एक साजिश के तहत विकसित नहीं होने दिया गया। बलिया.के लोगों की सहजता, विवविधता  सरलता, और सहजता के कारण यहां के लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी ।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा बलिया के लोग अपनी कीमत ब्याज समेत वसूलेंगे।

2017 से पहले नौजवानों के हाथों में कट्टा हुआ करता था। लेकिन 2017 के बाद उन नौजवानों के हाथोँ में टैबलेंट दे कर उन्हें स्मार्ट बना कर हमारी सरकार द्वारा  उनकी प्रतिभा को आगे आगे बढ़ाया जा रहा है।

2017 से पहले अपराधी सीना तानकर चला करते थे। लेकिन 2017 के बाद अपराधी सर झुका कर गले में चक्की पहनकर चल रहे हैं।

और व्यापारी सीना तान कर अपना कारोबार चला रहे हैं।

अंत में योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में लड़ रहे सभी भाजपा प्रत्याशियों को अपने पास खड़े करके जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप इनकी जीत सुनिश्चित करने का वादा करे, आप आशीर्वाद दीजिए हम बलिया के विकास में पैसे की कमी  नहीं होने देंगे।

इस अवसर पर लोक सभा सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त,लोकसभा सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्य सभा सासंद नीरज शेखर, राज्य सभा सासंद सकलदीप राजभर,उत्तर प्रदेश के मंत्री , दयाशंकर दयालु मिश्रा, परिवन मंत्री दया शंकर सिंह, मंत्री दानिश आज़ाद, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, विधायक केतकी सिह आदी मौजूद रहे।




*संबोधन*- योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर

Comments

Popular posts from this blog

बलिया में करणी सेना ने मनाई वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 484 जयंती

  महाराणा प्रताप जयंती 2024: तिथि, इतिहास, महत्व और उत्सव 9 जून को मनाई जाने वाली महाराणा प्रताप जयंती 2024, राजस्थान के मेवाड़ के श्रद्धेय राजा की जयंती के रूप में मनाई जाती है। 9 जून  को  मनाई जाने वाली  महाराणा प्रताप जयंती 2024 ,  राजस्थान के मेवाड़ के  श्रद्धेय राजा की जयंती के रूप में मनाई जाती है  ।  9 जून, 1540 (हिंदू कैलेंडर के अनुसार  ) को जन्मे ,  मुगल सम्राट अकबर के  खिलाफ  हल्दीघाटी की लड़ाई  के दौरान महाराणा प्रताप की वीरता और नेतृत्व का  जश्न मनाया जाता है। अपने लोगों के प्रति साहस और समर्पण की उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती है, भारतीय इतिहास में उनकी अदम्य भावना और योगदान का सम्मान करते हुए पूरे राजस्थान में उत्सव मनाए जाते हैं। महाराणा प्रताप जयंती 2024 - तिथि महान राजा की जयंती के रूप में मनाई जाने वाली  महाराणा प्रताप जयंती  , हिंदू कैलेंडर के अनुसार  , इस वर्ष 9 जून को पड़ती है  । जबकि ऐतिहासिक रूप से,  महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 को हुआ था  , जूलियन कैलेंड...

यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-

 यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-  भावी विधानसभा चुनावों में लाभ उठाने के उद्देश्य से मामा मारीच की तरह नकली स्वर्ण मृग गड़ा है सरकार ने।  कर्मचारी मांग रहे थे ओल्ड पेंशन, सरकार ने थमा दी यूपीएस                                                                                        डा. गिरीश  पुरानी पेंशन की समाप्ति के बाद से ही उसकी बहाली को लेकर देश के सरकारी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं। लेकिन अचानक शनिवार को मोदी सरकार पुरानी पेंशन का एक और नया रूप लेकर सामने आ गयी। लोकसभा चुनावों में भाजपा को लगे तगड़े झटके के बाद से मोदी सरकार और भाजपा अपने पुराने अड़ियल चेहरे को डेंट पेंट करने में जुटी है। हाल में वक्फ बिल को जेपीसी में भेजा जाना और अधिकारियों की सीधी भर्ती के कदम को पीछे खींचना इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं। सच तो यह है कि कई राज्यों में होने जारहे विधान सभा ...

बलिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घूसा कटान से हजारों हेक्टेयर जमीन नदी में समाहित

  ग्राम चैन छपरा में गंगा कटान का अवलोकन करते एवं कटान प्रभावित लोगों से वार्ता के क्रम में ज्ञात हुआ कि ग्राम हरिहरपुर , चैन छपरा, रेपुरा , राजपुर, एकैना, बजरहा,उदवत छपरा, हासनगर, हल्दी आदि में गंगा का कटन जारी है । जिससे जनमानस में भय  एवं दहशत का वातावरण बना हुआ है इस संबंध में बलिया के लोकप्रिय सांसद माननीय सनातन पांडे जी एवं जिला प्रशासन एवं बाढ विभाग के अधिकारियों से मिलकर खटन को रोकने के लिए कटान रोधी व्यवस्था पर बात की जाएगी अवलोकन करने वाले मुख्य रूप से सपा के विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ पटेल, किसान नेता देवानंद पांडे ,गेंदा चौबे ,श्री भगवान यादव , अर्जुन राम एवं अजीत यादव रहे                  शशि कांत चतुर्वेदी  प्रदेश सचिव        अध्यक्ष शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति बलिया