*Place*-Ballia.U.P
*Report*-S.Asif.H.
Zaidi.
*Mo*-8808101134
*बलिया के विकास में धन की कमी नहीं आएगी आड़े -सीएम योगी*
खबर यूपी के बलिया से है जहां अपने चुनावी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माला पहना कर जबरदस्त हुआ स्वागत।
सीएम योगी अपने स्वागत के बाद जनसभा को संबोधित करते कहा बलिया क्रांतिकारियों व वीरोँ कि धरती है। महान स्वतंत्रता सेनानी, मंगल पांडेय, चित्तू पान्डेय, हजारी प्रसाद द्विवेदी, चन्द्र शेखर कि धरती है। इसके बाद -
भृगु बाबा कि तपोभूमि को नमन करते हुए कहा *बलिया जिला घर बा त कौनी बात के डर बा।*
सीएम योगी नें कहा-
बलिया में विकास को एक साजिश के तहत विकसित नहीं होने दिया गया। बलिया.के लोगों की सहजता, विवविधता सरलता, और सहजता के कारण यहां के लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी ।
लेकिन अब ऐसा नहीं होगा बलिया के लोग अपनी कीमत ब्याज समेत वसूलेंगे।
2017 से पहले नौजवानों के हाथों में कट्टा हुआ करता था। लेकिन 2017 के बाद उन नौजवानों के हाथोँ में टैबलेंट दे कर उन्हें स्मार्ट बना कर हमारी सरकार द्वारा उनकी प्रतिभा को आगे आगे बढ़ाया जा रहा है।
2017 से पहले अपराधी सीना तानकर चला करते थे। लेकिन 2017 के बाद अपराधी सर झुका कर गले में चक्की पहनकर चल रहे हैं।
और व्यापारी सीना तान कर अपना कारोबार चला रहे हैं।
अंत में योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव में लड़ रहे सभी भाजपा प्रत्याशियों को अपने पास खड़े करके जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप इनकी जीत सुनिश्चित करने का वादा करे, आप आशीर्वाद दीजिए हम बलिया के विकास में पैसे की कमी नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर लोक सभा सासंद विरेन्द्र सिंह मस्त,लोकसभा सांसद रविन्द्र कुशवाहा, राज्य सभा सासंद नीरज शेखर, राज्य सभा सासंद सकलदीप राजभर,उत्तर प्रदेश के मंत्री , दयाशंकर दयालु मिश्रा, परिवन मंत्री दया शंकर सिंह, मंत्री दानिश आज़ाद, पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, विधायक केतकी सिह आदी मौजूद रहे।
*संबोधन*- योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर
Comments
Post a Comment