अगर भारत में चाय बेचने वाला देश का प्रधान मंत्री बन सकता है तो बागी बलिया में एक दर्जी परवेज सभासद क्यों नहीं
भारत बर्ष की अपनी राजनैतिक पहचान दुनिया में क़ायम है जो देश में लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए सक्षम है जीसमे बाग़ी बलिया की भूमिका अहम है जहाँ एक किसान का बेटा देश के सबसे उंचे पद राष्टपति और प्रधान मंत्री तक जनता और जनता के वोट से पहुँच जाता है, माननीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी और देश के पहले राष्ट्रपति भूतपूर्व राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जी इसी भारत की कहनी है ।
समय परिवर्तनशील है समय समय पर भारतीय लोकतंत्र की ताक़त और इसकी खूबसूरती की झलक मिलती है आज गुजरात के रेलवे स्टेशन पर चाय बेचने वाला देश का प्रधान मंत्री बन सकता है किसी ने सोचा नहीं होगा लेकिन नरेन्द्र मोदी देश के करोड़ों लोगों के वोटों से आज भारत के प्रधान मंत्री के रूप में मौजूद हैं
बलिया की जनता को क्रान्तिकारी सलाम करते वार्ड नंबर 23 से सभा सद के उम्मीदवार परवेज़ भाई उर्फ बड़े आज कल निकाय चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा में है, चुनाव चिन्ह छाता के साथ अकेले परिवार के हर छोटे बडे सदस्यों के साथ चुनाव चिन्ह छाता के लिए सभी से वोट मांगने निकलते हैं । बाग़ी बलिया इस बार वार्ड नंबर 23 से परवेज़ भाई को चुन कर इतिहास लिखने के लिए तैयार हैं ।
एकला चलो रे के तर्ज़ पर परवेज भाई निकल पड़े हैं हम सभी को उनका साथ देकर लोक तंत्र की रक्षा के लिए बलिया की जनता को आगे आना होगा और गरीब दिहाडी मजदूर दर्जी समाज का आईना परवेज़ भाई को चुन कर इतिहास लिखना होगा
Comments
Post a Comment