Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

समकालीन सियासत और उसके प्रभाव लेखक वरिष्ठ वकील श्री रंजीत सिंह

 समकालीन सियासत और उसके प्रभाव। (Contemporary politics and it's effect.) --------------                मौजूदा सियासत अखण्ड पाखण्ड लोक की बुनियाद मजबूत करने में लिप्त है। समाज की मूल प्रकृति पर इसका गहरा असर होता दिख रहा है। पूंजीवाद और पाखण्ड का चोली -दामन का रिश्ता है। यही वजह है कि मौजूदा सियासी नुमाइंदों को पूंजीवाद में ही मुक्ति का मार्ग दिखता है। वैसे तो आजादी से लेकर आज तक नेहरू के अलावे भारत का शासक वर्ग कमोवेश पूंजीवादी 'आनन्द लोक ' का मुरीद रहा है। पाखण्ड के फैलाव की वजह से सियासत के भीतर नैतिक मूल्यों का इस क़दर पतन हो चुका है कि शासक वर्ग और सियासी दलों की निगाह में जनता अब नागरिक नहीं महज़ 'वोट' (Vote) है। सन् 1991ई० के बाद बाजार जनित सियासत का सियासी सफर लागत -लाभ - विश्लेषण (Cost Benefit Analysis) की तर्ज पर टिकी बाजार के मुताबिक लोकतंत्र में वोट का बाजार खड़ा कर दिया है। इसलिए कथित चुनी हुई सरकारों को बनाने - बिगाड़ने में पूंजी की अहम भूमिका हो चली है। बाजारवादी अर्थ नीति ने जिस तरह की सियासत गढ़ी है, वह सम्यक लोकतंत्र नहीं हो सकता क्योंकि नई आर्थिक न

कम्युनिटी पुलिस द्वारा आकस्मिक घटना से निपटने की जागरूकता बताई गई

 *Place*--- Ballia *Report* S.Asif Hussain zaidi. *Mo*-8808101134  कम्युनिटी पुलिस द्वारा आकस्मिक घटना से निपटने की जागरूकता बताई गई। *Anchor* खबर यूपी के बलिया से है जहां टाउन हॉल में पुलिस अधीक्षक  बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो-जो सेवाएं पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही हैं उसे कम्युनिटी पुलिस के माध्यम से जिले के गणमान्य व्यक्तियों वह महिलाओं की मौजूदगी में आपातकालीन स्थिति में कैसे निपटें बताया गया। बता दें कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग द्वारा जो जो सेवाएं दी जा रही हैं चाहे वह हेल्पलाइन 112 हो या, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में , व ट्रैफिक नियम के बारे में, साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए और अग्निशमन विभाग द्वारा आपातकालीन स्थिति को कैसे निपटा जाए, इसके साथ साथ महिला आरक्षी द्वारा महिलाओं पर आपात स्थिति में सेल्फ डिफेंस कैसे करें,  कैसे बचे बताकर तो वहीँ अचानक आई आकस्मिक स्थिति में कैसे बचे ,बताया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे,  एसएसओ राजीव सिंह, संजय शुक्ला प्रभारी साइबर सेल, चौकी इंचार्ज औक्डेंटगंज