*Place*--- Ballia
*Report* S.Asif Hussain zaidi.
*Mo*-8808101134
कम्युनिटी पुलिस द्वारा आकस्मिक घटना से निपटने की जागरूकता बताई गई।
*Anchor* खबर यूपी के बलिया से है जहां टाउन हॉल में पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो-जो सेवाएं पुलिस विभाग द्वारा दी जा रही हैं उसे कम्युनिटी पुलिस के माध्यम से जिले के गणमान्य व्यक्तियों वह महिलाओं की मौजूदगी में आपातकालीन स्थिति में कैसे निपटें बताया गया।
बता दें कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग द्वारा जो जो सेवाएं दी जा रही हैं चाहे वह हेल्पलाइन 112 हो या, विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में , व ट्रैफिक नियम के बारे में, साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए और अग्निशमन विभाग द्वारा आपातकालीन स्थिति को कैसे निपटा जाए, इसके साथ साथ महिला आरक्षी द्वारा महिलाओं पर आपात स्थिति में सेल्फ डिफेंस कैसे करें, कैसे बचे बताकर तो वहीँ अचानक आई आकस्मिक स्थिति में कैसे बचे ,बताया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी एसएन वैभव पांडे, एसएसओ राजीव सिंह, संजय शुक्ला प्रभारी साइबर सेल, चौकी इंचार्ज औक्डेंटगंज अजय त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी उदय चंद यादव, रामानुज, पंकज सिंह, अग्निशमन विभाग से कन्हैया यादव मुख्य फायर मैन, साथ गौरव कुमार हरिदास यादव, तो वही महिला प्रभारी थाना अनीता सिंह के साथ आरक्षी पिंकी विश्वकर्मा आरक्षी पूजा त्रिपाठी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस के गुण बताकर मौजूद महिलाओं में जोश भर दिया
Comments
Post a Comment