Skip to main content

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी बलिया ने सियाराम प्लाजा सतनी सराय कदम चौराहा पर मनाई गई

 


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जिला कांग्रेस कमेटी बलिया एवं सियाराम प्लाजा सतनी सराय कदम चौराहा पर मनाई गई। जयन्ति समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री उमाशंकर पाठक ने किया संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संतोष चौबे चून्नू ने किया जयंती के अवसर पर बोलते हुए उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज जो गांधी की विचारधारा है जो उनकी नीतियां हैं वर्तमान सरकार उसे समाप्त करने पर तुली हुई है आज की वर्तमान सरकार अहंकार में डूबी हुई है और गांधी जी के दिखाए हुए रास्ते को दरकिनार कर रही है शैक्षिक कांग्रेस के अध्यक्ष अवनीश कुमार पांडे जी ने बताया कि वर्तमान सरकार जातिवाद एवं संप्रदायवाद में समाज को बांटने का काम कर रही है और लोगों को आपस में लड़ाकर कर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है और अपनी सरकार को कायम रखना चाहती है पूर्व अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी एवं दिग्विजय सिंह भी अपने विचार रखें उक्त कार्यक्रम में श्री सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना महाप्रसाद चौबे रामधनी सिंह फूल बदन तिवारी अबुल फैज गिरीश कांत गांधी करणी सेवा के जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह एसपी सिंह ओमप्रकाश तिवारी जैनेंद्र पांडे मिंटू रूपेश चौबे विवेक ओझा आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम के संयोजक युवा नेता राहुल चौबे राहुल चौबे थे इन्होंने कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया









 



Comments

Popular posts from this blog

यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-

 यूनीफाईड पेंशन स्कीम धोखा है-  भावी विधानसभा चुनावों में लाभ उठाने के उद्देश्य से मामा मारीच की तरह नकली स्वर्ण मृग गड़ा है सरकार ने।  कर्मचारी मांग रहे थे ओल्ड पेंशन, सरकार ने थमा दी यूपीएस                                                                                        डा. गिरीश  पुरानी पेंशन की समाप्ति के बाद से ही उसकी बहाली को लेकर देश के सरकारी कर्मचारी आंदोलनरत रहे हैं। लेकिन अचानक शनिवार को मोदी सरकार पुरानी पेंशन का एक और नया रूप लेकर सामने आ गयी। लोकसभा चुनावों में भाजपा को लगे तगड़े झटके के बाद से मोदी सरकार और भाजपा अपने पुराने अड़ियल चेहरे को डेंट पेंट करने में जुटी है। हाल में वक्फ बिल को जेपीसी में भेजा जाना और अधिकारियों की सीधी भर्ती के कदम को पीछे खींचना इसके ज्वलन्त उदाहरण हैं। सच तो यह है कि कई राज्यों में होने जारहे विधान सभा ...

बलिया के कई गांवों में बाढ़ का पानी घूसा कटान से हजारों हेक्टेयर जमीन नदी में समाहित

  ग्राम चैन छपरा में गंगा कटान का अवलोकन करते एवं कटान प्रभावित लोगों से वार्ता के क्रम में ज्ञात हुआ कि ग्राम हरिहरपुर , चैन छपरा, रेपुरा , राजपुर, एकैना, बजरहा,उदवत छपरा, हासनगर, हल्दी आदि में गंगा का कटन जारी है । जिससे जनमानस में भय  एवं दहशत का वातावरण बना हुआ है इस संबंध में बलिया के लोकप्रिय सांसद माननीय सनातन पांडे जी एवं जिला प्रशासन एवं बाढ विभाग के अधिकारियों से मिलकर खटन को रोकने के लिए कटान रोधी व्यवस्था पर बात की जाएगी अवलोकन करने वाले मुख्य रूप से सपा के विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ पटेल, किसान नेता देवानंद पांडे ,गेंदा चौबे ,श्री भगवान यादव , अर्जुन राम एवं अजीत यादव रहे                  शशि कांत चतुर्वेदी  प्रदेश सचिव        अध्यक्ष शहीद मंगल पांडे स्मारक समिति बलिया

पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश

    पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा.गिरीश ने कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद पेट्रोल- डीजल की कीमतों को कम न करने और फिर से टोल टेक्स बढ़ाने की सरकार की योजना को महंगाई बढ़ाने वाला विकास विरोधी कदम बताते हुये निम्न प्रेस नोट जारी किया है-    लखनऊ- 28 सितंबर 2024,  कच्चे तेल के दामों में उल्लेखनीय कमी होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी न करना और पहले से ही ऊंचे टोल टेक्स को फिर से बढ़ाने का इरादा आम और मेहनतकश जनता को आर्थिक रूपसे जर्जर तो बना ही रहे हैं ये विकास विरोधी और महंगाई बढ़ाने वाले भी हैं।  आम जनता, मेहनतकश समुदाय और सभी शोषित वंचितों के हितों की पहरेदार होने के नाते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह पेट्रोल-- डीजल के दामों में तत्काल पर्याप्त कमी लाये और फिर से टोल- टेक्स बढ़ाने की योजना को रद्द करे। वरना महंगाई और बढ़ेगी, विकास दर में कमी आएगी तथा बहुसंख्य जनता के जीवन- स्तर में भारी गिरावट आएगी।  एक सर्व...