राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के विचारों वाला नेता संन्तोष प्रताप सिंह बाग़ी बलिया ने किया बापू का माल्यार्पण
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 155 जयंती पर बलिया में इंडीयन रिपब्लिकन आर्मी के प्रमुख संतोष प्रताप सिंह उर्फ दादा ठाकूर ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्क की और सडकों की सफाई किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के मुर्ति पर माल्यार्पण किया । स्वच्छ भारत स्वथ्य भारत के विचारों को जनता के बीच पहुँचने के लिये बैनर तथा पर्चा भी बाँटा गया । इस विचार को आयुब मिस्त्री जी, विनय पांडे जी सुरेन्द्र सिंह जी ने भी जनता के बीच रखा । आज इस पावन जयंती पर इंडीयन रिपब्लिकन आर्मी के प्रमुख संतोष प्रताप सिंह उर्फ दादा ठाकूर ने 22 जुलाई को तिरंगा दिवस घोषित करने के लिए भारत सरकार से माँग भी किया क्यों महत्मा गाँधी जी के कहने पर ही संविधान सभा ने तिरंगे झंडे को भारत का राष्ट्रीय झंडा के रूप में स्वीकार किया था जिसे संविधान समिति ने पारित किया और 22 जुलाई को तिरंगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज के रूप में संम्मान पाया था , इस मौके पर आयुब मिस्त्री जी ने ऐलान किया की 22 जुलाई 2025 में बागी बलिया में तिरंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे तथा भारत सरकार से 22 जुलाई को तिरंगा दिवस घोषित करने की माँग करेंगे, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बलिया जिले के हर गाँव में घूम कर जनता को जागरूक भी करेंगे ।
देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जंन्म दिन भी दो अक्टूबर को मनाया जाता है जिसमें हम उनके मुर्ति पर माल्यार्पण किया और फीर बापू की मुर्ति और स्थान पर विशेष रूप से हजारों की संख्या में पहुंचे फूल माला चढाये ।
Comments
Post a Comment