बागी बलिया ने दिया श्री राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवगंत श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि
बागी बलिया में भी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया जिनकी हत्या पाँच दिसम्बर को उनके घर में घुसकर तीन पेशेवर हत्यारों ने गोलियों से छलनी कर दिया था । यह ख़बर जैसे ही मीडिया में आईं उनके समर्थकों ने राजस्थान से लेकर राँची तक दिल्ली से लेकर कलकत्ता और मुम्बई तक विरोध प्रदर्शन किया । राजस्थान छ दिसम्बर को बंद रहा ।
श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी जी सर्व समाज के सामाजिक नेता थे हिन्दू सनातन धर्म के सम्मान में हमेशा लगें रहते थे विशेषकर राजपूताने के शान थे, क्षत्रिय समाज को मजबूत करने के लिये राजनीतिक दलों से टकराते रहते थे । जब भी भारतीय इतिहास या देवी देवता से छेड़छाड़ होती थी तब तब करणी सेना उसका विरोध पूरे देश में करती थी ।
जोद्धाअकबर और पदमावत फिल्म का जोरदार विरोध पूरे देश में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया था, हर व्यक्ति का भला हो सके इसी मनसूबे से राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश में काम करते थे ।
बलिया नगर में श्रद्धांजलि देने के लिए सुखदेव सिंह गोगामेडी के मित्र और संघटन सहयोगी श्री संतोष प्रताप सिंह सहतवार कोठी बलिया के मालिक भी विशेष रूप से मौजूद रहे । श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे दवा व्यापारी और संघटन के नेता आनंद सिंह जी, व्यापारी नेता मंज़य सिंह जी , क्षत्रिय भारत महासभा के नेता श्री जयंत सिंह जी , करणी सेना के जिला अध्यक्ष कमलेश सिंह, निलेश सिंह, मिथिलेश सिंह और हजारों कार्यकर्ता तथा होटल व्यापारी बबू सिंह, बलिया के कम्पयूटर मैंन कहे जाने वाले रजनीकांत सिंह आदि ।
Comments
Post a Comment