राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के 155 जयंती पर बलिया में इंडीयन रिपब्लिकन आर्मी के प्रमुख संतोष प्रताप सिंह उर्फ दादा ठाकूर ने अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्क की और सडकों की सफाई किया तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के मुर्ति पर माल्यार्पण किया । स्वच्छ भारत स्वथ्य भारत के विचारों को जनता के बीच पहुँचने के लिये बैनर तथा पर्चा भी बाँटा गया । इस विचार को आयुब मिस्त्री जी, विनय पांडे जी सुरेन्द्र सिंह जी ने भी जनता के बीच रखा । आज इस पावन जयंती पर इंडीयन रिपब्लिकन आर्मी के प्रमुख संतोष प्रताप सिंह उर्फ दादा ठाकूर ने 22 जुलाई को तिरंगा दिवस घोषित करने के लिए भारत सरकार से माँग भी किया क्यों महत्मा गाँधी जी के कहने पर ही संविधान सभा ने तिरंगे झंडे को भारत का राष्ट्रीय झंडा के रूप में स्वीकार किया था जिसे संविधान समिति ने पारित किया और 22 जुलाई को तिरंगा भारत का राष्ट्रीय ध्वज के रूप में संम्मान पाया था , इस मौके पर आयुब मिस्त्री जी ने ऐलान किया की 22 जुलाई 2025 में बागी बलिया में तिरंगा यात्रा की शुरुआत करेंगे तथा भारत सरकार से 22 जुलाई को तिरंगा दिवस घोषित करने की माँग करें
पेट्रोल- डीजल के दाम नीचे लाओ, टोल- टेक्स बढ़ाने से बाज आओ: डा. गिरीश भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा.गिरीश ने कच्चे तेल के दामों में भारी कमी के बावजूद पेट्रोल- डीजल की कीमतों को कम न करने और फिर से टोल टेक्स बढ़ाने की सरकार की योजना को महंगाई बढ़ाने वाला विकास विरोधी कदम बताते हुये निम्न प्रेस नोट जारी किया है- लखनऊ- 28 सितंबर 2024, कच्चे तेल के दामों में उल्लेखनीय कमी होने के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी न करना और पहले से ही ऊंचे टोल टेक्स को फिर से बढ़ाने का इरादा आम और मेहनतकश जनता को आर्थिक रूपसे जर्जर तो बना ही रहे हैं ये विकास विरोधी और महंगाई बढ़ाने वाले भी हैं। आम जनता, मेहनतकश समुदाय और सभी शोषित वंचितों के हितों की पहरेदार होने के नाते भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि वह पेट्रोल-- डीजल के दामों में तत्काल पर्याप्त कमी लाये और फिर से टोल- टेक्स बढ़ाने की योजना को रद्द करे। वरना महंगाई और बढ़ेगी, विकास दर में कमी आएगी तथा बहुसंख्य जनता के जीवन- स्तर में भारी गिरावट आएगी। एक सर्वे एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों कच्चे